गणेश जी की स्थापना से पहले ये जानें

गणेश चतुर्थी इस बार 13 सितंबर को है और घर-घर में भगवान के स्‍वागत की तैयारियां चल रही हैं। इस खास अवसर पर गणेश जी मूर्ति घर में स्‍थापित की जाती है और फिर अनंत चतुर्दशी तक इसकी रोजाना विधि-विधान से पूजा की जाती है और भोग लगाया जाता है। गणेश जी की स्थापना से पहले जान‌ लें कि उनकी मूर्ति कैसी होनी चाहिए... इस दिन भक्त पूरी श्रद्धा से गणेशजी की प्रतिमा को घर लाने का इंतजार करते है | प्रतिमा को घर लाने से पहले उसे लाल कपड़े में ढक लेना चाहिए और फिर जब स्थापना करनी हो तब ही इस प्रतिमा से कपडा हटाना चाहिए | छोटे बच्चे की तरह इस प्रतिमा का अच्छे से ध्यान रखना चाहिए | सबसे पहले आपको गणेश मूर्ति खरीदते समय उनके सूंड का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि गणेश जी का सूंड किस तरफ है। यदि सूंड दायींतरफ है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि दायीं तरफ सूंड वाले गणेश जी को तंत्र कार्यों के प्रयोग में लिया जाता है। इसलिए अनिवार्य यह है कि आप बांए तरफ सूंड वाले गणेश जी की प्रतिमा को ही खरीदें। बाएं सूंड वाले प्रतिमा से गणेश जी जल्दी प्रसन्न होते हैं। गणेश जी प्रतिमा में यह भी ध्यान रखें कि गणेश जी सायुज और सवाहन हों। यानी गणेश जी के हाथों में उनका एक दंत, अंकुश और मोदक होना चाहिए। गणेश जी एक हाथ वरदान की मुद्रा में हो और साथ में उनका वाहन मूषक भी होना चाहिए। शास्त्रों में देवताओं का आवाहन इसी रुप में होता है।

Post a Comment

0 Comments