1"मां की तरह कोई और
ख्याल रख पाये....
ये तो सिर्फ एक
ख्याल ही हो सकता है....."
2. "जब मुस्कुराहट किसी के
आगे बिक जाये तो,
समझ लेना दर्द की
इंतेहाँ होने वाली है.."
3."बातो बातों में दे जाते है
ता-उम्र की सिसकियाँ,
कुछ लोग ज़िन्दगी में आते
हैं कयामत की तरह.."
4 ."काफी करीब आके लोगों
को दूर जाते देखा है...
इसीलिए अब किसी की
नजदीकी असर नही करती..!!"
5."अब मत खोलना मेरी जिंदगी की
पुरानी किताबों को,
जो था वो मैं रहा नहीं
जो हूँ वो किसी को पता नहीं.."
0 Comments