हंसी एक ऐसा टाॅपिक है जो आज कल सच्ची और दिल से मिलना मुश्किल है..इस दुनिया में किसी की अगर सच्ची मुस्कान है तो वो है एक बच्चे की..जो आपको बिना कोई छल-कपट के मुस्कुरा देते..आज हम लोग बस सेल्फी लेने के लिए मुस्करा देते.. किसी से काम है तो उसके साथ हंस के बात कर लेते..ना तब अपनों के साथ बात भी ना होती..आज के भाग दौड़ भरी जिंदगी में जितनी परेशानियां हैं लोगों को हंसने का मौका ही नहीं मिलता.. कोई अपने जाॅब से परेशान.. कोई अपने बाॅस से.. कोई अपने पति से तो कोई पत्नि से.. बच्चे मां बाप से मां बाप बच्चे से.. कोई खुश ना है.. कभी अपने हाल पर ही हंस लीजिए अच्छा लगेगा..सारा टेंशन भुला कर बच्चे बन जाइए..खुब मस्ती कीजिए..एक बार कर के देखिए दिल को कितना सुकुन मिलता है.. दिल खोलकर हंसिए...

0 Comments