मुंह की लार में बहुत ज्यादा मात्रा में पानी ही रहता है लेकिन कुछ मात्रा में एंटीबैक्टीरियल गुण, एंजाइम, बलगम कैल्शियम, फास्फेट, सोडियम, पोटैशियम, प्रोटीन जैसे तत्व भी पाए जाते हैं। एंटीबाॅडिज गुण रहता जो दांत को सड़ने से भी बचाता है। आज इस पोस्ट में हम मुंह के लार के फायदे बताने जा रहे कैसा लगा कमेंट कर अवश्य बताएं.....
* आंख आ जाए या इंफेक्शन हो तो सुबह सुबह वाला लार आंख में सुरमे की तरह लगाएं, 2-4 दिन इससे इंफेक्शन खत्म होता है। आंख में जलन हो या धुंधला दिखाई दे तो 2-3 महीने लगातार लगाएं ठीक होगा। इससे आंखों का रोशनी बढ़ता है।
* सुबह की लार बहुत फायदेमंद होता है इसलिए सो के जगे तो बिना कुल्ला किए एक गिलास पानी पीएं। लार सब भी पेट में चला जाएगा जो पेट में फायदा होगा।
* आंखों के नीचे काला घेरा हो उसमें भी फायदा पहुंचाता है।
* शरीर में कुछ बिमारी की जानकारी लार टेस्ट से भी लिया जाता है जैसे आजकल कोरोना का, एचआईवी का, टीवी जैसे कुछ बिमारियों का।
* एक्जिमा, दाद, खाज खूजली पर भी मुंह का लार फायदा पहुंचाता है। बस लगाने के लिए एक चम्मच या प्लास्टिक ढक्कन में जमा कर तब लगाएं, या फिर उस जगह थूक डाल लगाएं। बार बार हाथ से मुंह फिर दाद पर ना लगाएं।
* लार में मौजूद एंटी एजिंग गुण के कारण सुबह सुबह पुरा चेहरा लार लगाने से चेहरा में बढ़ती उम्र का असर कम दिखता है।
* कुछ शोध में बताया गया है कि गुटखा खाने वाले को मुंह के कैंसर होने का कारण यह भी होता है कि वो बार बार अपने मूंह का लार फेंकते रहते हैं, लेकिन यह कितना सच है पता नहीं।
* हमारे मुंह में लगभग रोज 1000-1500 मिलीलीटर लार बनता है जो मुंह में खाना चबाने से निगलने तक मदद करता। खाना में स्वाद लाता फिर मुंह में मौजूद हानि कर वैक्टिरिया, दांत में फंसे कण, कैविटी सबको निकाल देता।
* शरीर में कहीं छोटा घाव हो, फोड़ा फूंसी, पिंपल हो तो सुबह वाला थूक, लार लगाएं।
* अगर शरीर पर कहीं जलने के निशान हो तो वहां लार लगाएं, 9-10 महीने में दाग कम हो जाएगा।
0 Comments