तुलसी का पौधा धार्मिक मान्यतानुसार महान है ही औषधि के लिए भी बहुत अच्छा है। तुलसी का पौधा हर हिंदू धर्म मानने वाले के घर में रहता है। हम लोग इसकी सुबह-शाम पूजा करते हैं। हमारी सुबह तुलसी माता को देखते हुए ही होता है। क्योंकि यह हमारी आंगन में या वालकनी में एक गमले या चौड़े में मौजूद रहते हैं। तुलसी दो तरह के होते हैं एक हल्का हरा और दूसरा गहरा हरा। फायदे तो दोनों के पत्तों में है लेकिन गहरी रंग वाली ज्यादा फायदेमंद होती है।
इसमें कैंसर तक की बिमारी का समाधान है। यह एंटीबायोटिक है जो हर बीमारी में फायदा पहुंचाती है। आइए विस्तार से जानें इसके बारे में...
इसमें कैंसर तक की बिमारी का समाधान है। यह एंटीबायोटिक है जो हर बीमारी में फायदा पहुंचाती है। आइए विस्तार से जानें इसके बारे में...
तुलसी के पत्तों का फायदा......
* अभी ठंड का मौसम शुरू होगा, आए दिन सर्दी खांसी का शिकायत लोगों में होता है उससे बचने के लिए रोज एक गिलास पानी में 5-10 तुलसी के पत्ते, लौंग और अदरक खौला कर काढ़ा पीने से सर्दी खांसी दूर रहता।
* जब सर्दी खांसी हो तो 10-15 तुलसी के पत्तों का रस और शहद मिलाकर पीने से लाभ होगा। तुलसी पत्तों का रस और शहद बराबर मात्रा में हो।
* लगातार दस्त हो रहा हो तो तुलसी के पत्तों के जीरा के साथ पीस लें और दिन में 2-3 बार लें। तुरंत आराम मिलेगा।
* तुलसी के पत्तों को पीसकर कील मुहांसे पर लगाने से कील मुंहासे खत्म हो जाते हैं।
* यह शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है। रोत 3-5 पत्तों का सेवन करना चाहिए।
* तुलसी में एंटीबायोटिक, एंटीफंगल एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। जो बुखार को कम करने में लाभदायक होता है। इंफेक्शन से बुखार हो या मलेरिया सब में तुलसी का पत्ता फायदा करता है।
* तुलसी के एंटी आक्सीडेंट गुण के कारण यह कैंसर मरीजों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। रोज तुलसी के पत्ते चबाने से यह कैंसर के कोशिकाओं को बढ़ने नहीं देता है।
* याददाश्त बढ़ाने के लिए या दिमाग की शक्ति बढ़ाने के लिए रोज 5 तुलसी के पत्तों के साथ एक गिलास पानी पीने से फायदा होगा।
* कैसा भी पुराना सरदर्द हो नाक में दो बुंद तुलसी का रस डालने से खत्म हो जाता है।
* दांत का दर्द हो तो तुलसी के पत्ते और लोंग को दांत के तले रखें फायदा होगा।
* जी मिचलाता है तो तुलसी का पत्ता और इलाइची के बीज को मुंह में रखें फायदा होगा।
* तुलसी के एंटीबैक्टीरियल गुण के कारण यह मुंह के लिए बहुत फायदेमंद है। रोजाना सुबह तुलसी पत्ता चबाने से मुंह का गंध, पायरिया, मसुढे से खुन आना सब खत्म हो जाते हैं।
* लगातार दस्त हो रहा हो तो तुलसी के पत्तों के जीरा के साथ पीस लें और दिन में 2-3 बार लें। तुरंत आराम मिलेगा।
* तुलसी के पत्तों को पीसकर कील मुहांसे पर लगाने से कील मुंहासे खत्म हो जाते हैं।
* यह शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है। रोत 3-5 पत्तों का सेवन करना चाहिए।
* तुलसी में एंटीबायोटिक, एंटीफंगल एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। जो बुखार को कम करने में लाभदायक होता है। इंफेक्शन से बुखार हो या मलेरिया सब में तुलसी का पत्ता फायदा करता है।
* तुलसी के एंटी आक्सीडेंट गुण के कारण यह कैंसर मरीजों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। रोज तुलसी के पत्ते चबाने से यह कैंसर के कोशिकाओं को बढ़ने नहीं देता है।
* याददाश्त बढ़ाने के लिए या दिमाग की शक्ति बढ़ाने के लिए रोज 5 तुलसी के पत्तों के साथ एक गिलास पानी पीने से फायदा होगा।
* कैसा भी पुराना सरदर्द हो नाक में दो बुंद तुलसी का रस डालने से खत्म हो जाता है।
* दांत का दर्द हो तो तुलसी के पत्ते और लोंग को दांत के तले रखें फायदा होगा।
* जी मिचलाता है तो तुलसी का पत्ता और इलाइची के बीज को मुंह में रखें फायदा होगा।
* तुलसी के एंटीबैक्टीरियल गुण के कारण यह मुंह के लिए बहुत फायदेमंद है। रोजाना सुबह तुलसी पत्ता चबाने से मुंह का गंध, पायरिया, मसुढे से खुन आना सब खत्म हो जाते हैं।
0 Comments