Uterus बच्चादानी या गर्भाशय का बाहर आना आज कल बहुत महिलाओं में सुनने को मिलता है। Uterus का बार बार बाहर आना बहुत बड़ी बिमारी का लक्षण हो सकता है। युटेरस शौच के समय या बहुत देर बैठे रहने पर योनि के पास कुछ मांस जैसा बाहर में निकला दिखाई दे तो समझ जाइए कुछ गड़बड़ी है। युटेरस, योनि और मलाशय पेल्विक अंगों में गिना जाता है। यह युटेरस महिलाओं के शरीर में बनी एक संरचना होती है।
जो फैशिया और लिंगामेंट नाम के ऊतको की मदद से अपना जगह बनाएं रखता है। जब ये मांसपेशियां कमजोर या अधिक खींच जाते हैं तो युटेरस को सहारा नहीं दे पाते और जिस कारण युटेरस बाहर आने लगता है। युटेरस खिसक कर योनि के पास आ जाती वहां से पैशाब या शौच के समय बाहर आने लगता। युटेरस किसी भी उम्र में बाहर आ सकता है।
जो फैशिया और लिंगामेंट नाम के ऊतको की मदद से अपना जगह बनाएं रखता है। जब ये मांसपेशियां कमजोर या अधिक खींच जाते हैं तो युटेरस को सहारा नहीं दे पाते और जिस कारण युटेरस बाहर आने लगता है। युटेरस खिसक कर योनि के पास आ जाती वहां से पैशाब या शौच के समय बाहर आने लगता। युटेरस किसी भी उम्र में बाहर आ सकता है।
युटेरस बाहर आने के कारण....
* युटेरस बाहर आने का मुख्य कारण प्राकृतिक डिलीवरी है। जन्म के समय अगर बच्चा बहुत भारी है तो मां को अत्यधिक जोड़ लगाना पड़ता।
* जल्दी जल्दी मां बनना भी युटेरस बाहर निकलने के कारण है।
* मोटापा
* अत्यधिक कब्ज में देर तक बैठ के शौच में जोड़ लगाना।
* अस्थमा और जोर से खांसी होना
* बार बार अबोर्शन कराना
युटेरस बाहर आने के लक्षण
* मुत्र मार्ग में संक्रमण बार बार होना
* पेट या नीचे के हिस्से में दर्द। शारीरिक संबंध बनाते समय असहनीय दर्द। बहुत ज्यादा मात्रा में गाढ़ा लिक्विड निकला ।
* बार बार पेशाब आना, जल्दी कहीं ना किए तो कपड़े में पेशाब हो जाना
* योनि के पास भारीपन, लग रहा जैसे अंदर से कुछ निकल जाएगा।
* योनि के अन्दर गुलाबी रंग का स्कीन जैसे कुछ दिखता है, जिस्म खुजली होती है, बदबू भी।
* मुत्र या शौच करते समय योनि के पास स्कीन को अंगुली से दबाने पर राहत का अनुभव
*शौच के समय बैठने में परेशानी
युटेरस बाहर आने से रोकने के उपाय
महिलाएं अपने वजन को कंट्रोल रखें। ज्यादा कब्ज हो तो तुरंत खत्म करें। खांसी ज्यादा दिन ना हो, लिक्विड निकले तो जल्द से डाॅक्टर से मिलें। लक्षण सब मिल जाए तो रेगुलर इलाज कराएं ना तब आपरेशन इसका इलाज hai....
0 Comments