Kiss Day / Velentine week Quotes, shayari, Image

       Kiss Day Velentine week का अंतिम दिन होता है, इसके बाद तो बस velentine Day ही होता है। Kiss Day का मतलब है कि एक प्यार भरा चुम्बन अपने साथी को देते हैं। वो चुंबन माथे पर हो तो आपका प्यार एक विश्वास भरा आदमी है, जो आपके जिस्म से नहीं आपकी रूह से प्यार करता है। वेलेंटाइन वीक का मेरा ये सबसे महत्वपूर्ण पोस्ट है जिसमें मैं कुछ विशेष बातों का जिक्र आपसे अवश्य करूंगी। 


       Velentine डे को हमारे यहां बदनाम त्योहार कहते हैं, जिसका कारण कुछ हद तक हम सभी है। वेलेंटाइन वीक का मतलब प्यार है और प्यार का मतलब कतई नहीं है कि जिस्म से प्यार, या बस GF/BF का प्यार। प्यार तो बस एक खुबसूरत एहसास है जो सबके दिल में रहता है।‌ वेलेंटाइन डे में प्यार को बदनाम नहीं करें। कुछ लड़के लड़कियां प्यार का मतलब बस शारीरिक जरूरतें पूरी करने का रास्ता समझते।


      कुछ लड़के लड़कियां प्यार को आज भी पाक समझते। अभी बहुत सारे मैसेज आते हैं कि होटल बुकिंग शुरू है, लड़कों की कट रही, मेडिकल साॅप में भीड़ बहुत है।‌ क्यों इतना पवित्र रिश्ता को बदनाम कर रहे, प्यार को या तो निभाओ या इसे प्यार नाम ना दो। किस डे पर बस‌ विश करें अपने प्यार को, उनको एक अच्छी जगह चाय, काॅफी या नाश्ते कराएं, उनके पसंदीदा जगह घुमाएं बस उनके साथ कुछ ग़लत नहीं करें।













    

Post a Comment

0 Comments