कमर दर्द कहीं स्पाइनल ट्यूमर का कारण तो नहीं

       कमर दर्द की शिकायत आजकल लगभग सभी लोगों में पाया गया है। किसी किसी को ये दर्द बहुत तेज हो जाता तो डाॅ पास चले जाते ना तब घर पर ही किसी से मालिश कराते रहते। लेकिन क्या आपको पता है कि जब ये दर्द लगातार बना रहे तो स्पाइनल ट्यूमर मतलब रीढ़ की हड्डी का कैंसर भी हो सकते हैं। आइए स्पाइनल ट्यूमर के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं.....


     रीढ की हड्डी स्पाइन में क्षित रहती है। यहां पाए जाने वाले मसल्स जो पुरे शरीर में  दिमाग और मसल्स या फाइबर्स को सूचना पहुंचाती है। रीढ की हड्डी का ट्युमर इसी संपर्क को बाधित कर देता है। रीढ़ की हड्डी का ट्युमर पुरी जिंदगी के लिए शारीरिक और मानसिक अपंग बना सकता है। रीढ़ की हड्डी का ट्युमर असमान्य कोशिकाओं के ढेर होते हैं।जो रीढ़ की हड्डी, इसकी सुरक्षा परतों पर आवरित करने वाले परत की सतह को विकसित करता है। स्पाइनल ट्यूमर नियोप्लाजम नाम के नये कोशिकाओं की अस्वभाविक वृद्धि है।

       स्पाइनल ट्यूमर के लक्षण.....
    स्पाइनल ट्यूमर के लक्षण शुरू शुरू में तो पता ही नहीं चलता है। कमर दर्द होता है तो आम दर्द के जैसे हमलोग हल्के में लेते हैं लेकिन समय पर इलाज करवाएं तो ठीक हो जाएगा।
    * ट्यूमर के जगह पर तेज दर्द
    * पीठ का दर्द जो फैलकर शरीर के दुसरे हिस्सा में भी हो
    * ट्यूमर का दर्द जहां होता वहां ठंडा‌ या गर्म कुछ पता नहीं चलता।
   * रात के समय पीठ और पैर में तेज दर्द
   * पीठ और पैर में कमजोरी और सुन्न होना
   * सायटिका या आंशिक रूप से लकवा लगना
   * चलने फिरने में गिर जाना, या लंगरा कर चलना
   * मल मूत्र संबंधी समस्याओं का होना, जैसे कभी कभी पेशाब हो जाए और पता भी नहीं चलता
    * दर्द गर्दन या पीठ के चारों तरफ रहता
    * कुल्हे या नाभी के नीचे भी दर्द रहता
    * किसी चीज को पकड़ने में दिक्कत होना

     स्पाइनल ट्यूमर के कारण....

     *  स्पाइनल ट्यूमर ब्रेस्ट कैंसर, बोन कैंसर, मस्तिष्क कैंसर या और तरह के कैंसर वाले को जल्दी होता।
    * किसी हड्डी या जोड़ में गांठ हो तो जल्द डॉ से दिखाएं।
    * यह बच्चों और युवाओं में ज्यादा होता है इसके ऐसा कोई लक्षण दिखें तो डाॅ से संपर्क करें।
    यह एक्स‌ रे, सीटी स्कैन, एम आर आई,  में भी आसानी से आ जाता। इसका आपरेशन थोड़ा मुश्किल है लेकिन अच्छी जगह इलाज होने से ठीक हो जाता है।

Post a Comment

0 Comments