आज से पुरे देश में आचार संहिता लागू हुआ। लोकसभा चुनाव 2019 के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव 7 चरणों में संपन्न होगा। पहला चरण 11 अप्रैल को होगा, 23 मई को चुनाव का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। 90 करोड़ लोग इस बार वोट डालने के लिए तैयार हैं। 10 लाख मतदाता केंद्र बनेंगे। आइए जानें चुनाव की तारीख..
पहला चरण - 11 अप्रैल , 20 राज्यों की 91 सीट
दुसरा चरण - 18 अप्रैल, 13 राज्यों की 97 सीट
तीसरा चरण- 23 अप्रैल 14 राज्यों की 115 सीट
चौथा चरण - 29 अप्रैल 9 राज्यों की 71 सीट
पांचवां चरण - 6 मई , 7 राज्यों की 51 सीट
छठा चरण - 12 मई , 7 राज्यों की 59 सीट
सातवां चरण - 19 मई , 8 राज्यों की 59 सीट
उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में 7 चरणों में चुनाव संपन्न होगा। झारखंड में 4 चरणों में चुनाव होगा। आचार संहिता में किसी भी तरह के नियम उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। सभी उम्मीदवारों को अपनी संपत्ति और शिक्षा का ब्यौरा देना होगा। लाउडस्पीकर का इस्तेमाल रात 10 बजे के बाद बंद रहेगा। सीआरपीएफ को बड़ी संख्या में तैनात किया जाएगा।
बिहार में 11 अप्रैल को 4 सीटों पर, 18 अप्रैल को 5 सीटों पर,23 अप्रैल को 5 सीटों पर, 29 अप्रैल को 5 सीटों पर,6 में को 5 सीटों पर, 12 मई को 8 सीटों पर, 19 मई को 8 सीटों पर चुनाव होगा। झारखंड में चार चरण में चुनाव होगा।29 अप्रैल को 3 सीटों पर,6 मई को 4 सीटों पर,12 मई को 4 सीटों पर चुनाव, 19 मई को 3 सीटों पर चुनाव संपन्न होगा।
पहला चरण - 11 अप्रैल , 20 राज्यों की 91 सीट
दुसरा चरण - 18 अप्रैल, 13 राज्यों की 97 सीट
तीसरा चरण- 23 अप्रैल 14 राज्यों की 115 सीट
चौथा चरण - 29 अप्रैल 9 राज्यों की 71 सीट
पांचवां चरण - 6 मई , 7 राज्यों की 51 सीट
छठा चरण - 12 मई , 7 राज्यों की 59 सीट
सातवां चरण - 19 मई , 8 राज्यों की 59 सीट
उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में 7 चरणों में चुनाव संपन्न होगा। झारखंड में 4 चरणों में चुनाव होगा। आचार संहिता में किसी भी तरह के नियम उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। सभी उम्मीदवारों को अपनी संपत्ति और शिक्षा का ब्यौरा देना होगा। लाउडस्पीकर का इस्तेमाल रात 10 बजे के बाद बंद रहेगा। सीआरपीएफ को बड़ी संख्या में तैनात किया जाएगा।
बिहार में 11 अप्रैल को 4 सीटों पर, 18 अप्रैल को 5 सीटों पर,23 अप्रैल को 5 सीटों पर, 29 अप्रैल को 5 सीटों पर,6 में को 5 सीटों पर, 12 मई को 8 सीटों पर, 19 मई को 8 सीटों पर चुनाव होगा। झारखंड में चार चरण में चुनाव होगा।29 अप्रैल को 3 सीटों पर,6 मई को 4 सीटों पर,12 मई को 4 सीटों पर चुनाव, 19 मई को 3 सीटों पर चुनाव संपन्न होगा।
0 Comments