वो पगला आज भी सर्दी में ठिठुर रहा है दोस्तों
जिसे मैंने एक बार बस इतना कह दिया कि
स्वेटर के बिना तु सलमान खान लगता है
😉😉😎😎😎😂😂😂😂
---------------:-
---------------:-
--------------+++++------
हजारों साल में एक बार बनता है ये शुभ मुहूर्त कहीं छूट नहीं जायें आप
" आज रात मध्य रात्रि 3 बजे ... ऐसा शुभ मुहूर्त बन रहा है कि अगर चन्द्रमा की रोशनी में 3 बजे ठंडे पानी से स्नान करें तो उसे अथाह धन की प्राप्ति होगी"
अगर उस पानी में सवा 3 किलो बर्फ मिला लें तो सात पुश्तों तक बैठ कर खायेंगे।😄😋😋😋😋😋
-----------------;--
-----+++++--------
पड़ोसन के फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते ही मन मयुरा नाचने लगा
फ़ौरन इनबॉक्स में सलाम ठोक दियातुरंत जवाब भी आ गया...
रोज गुफ्तगू होने लगी
एक-दूसरे का ख्याल रखा जानें लगा
क्या बनाया,क्या खाया
कौन सी ड्रेस में अच्छी लगती हुं...कौन सी लिपस्टिक जंचती है.. वगैरह-वगैरह
अक्सर ताड़ने के मौके ढुंढे जाने लगे
एक दिन अचानक एक फंक्शन में मुलाकात हो गई
हिम्मत जुटाकर उनके करीब जाकर कह ही दिया..
"भाभी जी ... फेसबुक पर तो आपका बड़ा ही रुतबा है
एक एक पोस्ट पर सैंकड़ों लाइक्स,कमेंट्स,शेयर क्या कहने...क्या कहने
वो बोली..अरे कहां भाई साहब...
मुझे तो घर के कामों से वक्त ही नहीं मिल पाता है
मेरा आई डी तो आपके भाई साहब चलाते हैं..
सन्नाटा...😥😥
छन से जो टूटे कोई सपना..
जग सूना सूना लागे.. जग सूना सूना लागे रे...
सत्य घटना पे आधारित .... हादसा 😜 😇😇🤣🤣
--------------:--
चैट के दौरान लड़के लड़कियों की फोटो ऐसे मांगते हैं।
जैसे पाकिस्तान हिंदुस्तान से कश्मीर मांगता है।
😁😁😁😁😁😁
---------------:----
वो अमृत पी लेता तो कोई दिक्कत नहीं होती
कमीना मेरी चाय पी गया।
😫😫😫😫😫😫
-----------+++--------
न मंगनी की बात होगी,न बारात की बात होगी
चाय कैसे बनाती हो?? पहले ये बात होगी 😂😁😂
-------------+-+--------
1 Comments
HahaH haha
ReplyDelete