नये साल की शुभकामनाएं आप सभी को, ये नया साल वैसे तो बहुत बुरा गया, जीवन में अब कभी खुशी मन से शायद ही 2020 को याद करें। ये 2020 तो कोरोना के नाम रहा भगवान करें आने वाला नया साल 2021 पिछले साल की क्षतिपूर्ति करे, पुराने दुःख पर मलहम लगा ये साल बस खुशियों भरा हो।
ये नया साल पश्चिम सभ्यता का है हमारा हिन्दू नववर्ष तो रामनवमी पर शुरू होता है, मुस्लिम नववर्ष, सिख का नववर्ष, पारसी नववर्ष और भी सभी धर्मों के अलग-अलग नववर्ष मनाएं जाते हैं लेकिन अगर देखा जाए तो ये नववर्ष लोग ज्यादा मनाते हैं। ये ईसाई धर्म नववर्ष है।
आइए नये साल में हम अपने दोस्तों रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेजें। अपने फेसबुक, व्हाट्स एप पर स्टेटस लगाएं।
0 Comments